Saturday 2 April 2011

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ हिंदुस्तान ( जीत की गाथा) ,

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ हिंदुस्तान ( जीत की गाथा) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"गली गली हर कूचा कूचा, एक यही आवाज हुई है!
मेरे भारत की भूमि ये, दुनिया की सरताज हुई है!
जिन खुशियों की खातिर हमने, मायूसी में साल गुजारे,
आज उन्ही खुशियों को पाकर, एक उम्दा परवाज हुई है!

उजली उजली धूप झलकती, उजला उजला सा हर चेहरा!
हमने सोने के शब्दों से, लिखा है इतिहास सुनहरा!

अभिमान का शब्द नहीं है, लेकिन हम हैं स्वाभिमानी !
चारों और है चर्चा गूंजी, छा गए फिर से हिन्दुस्तानी.............

देखो मेरी आँखों में भी, चमक विजय की झलक रही है!
आगे भी करना है ऐसा, ये उर्जा भी दहक रही है!
हमने सबको दिखा दिया है, अंगारों पे चलते हैं हम,
आज हमारे देश की धरती, चन्दन जैसी महक रही है!

"देव" तेरी इस हिम्मत ने तो, तोड़ा है चुप्पी का पहरा!
हमने सोने के शब्दों से, लिखा है इतिहास सुनहरा!

इंतकाम का शब्द नहीं हैं, और नहीं करते बेमानी!
चारों और है चर्चा गूंजी, छा गए फिर से हिन्दुस्तानी!”

"हिंदुस्तान की जीत ने सबको दिखा दिया है हम कमजोर नहीं हैं! तो आइये इस जीत का जश्न मनायें!- चेतन रामकिशन(देव)





♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ India (winning story) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"Every street street street street, a voice that is!
My Indian land that the world is high!
For the sake of the happiness we have, years spent in despair,
Today, by having the happiness, is an excellent flying!

Reflected sunny sunny sunny, bright white ones every face!
We gold with the words, written history golden!

Word of pride, but we are proud!
Discussion around now, win again Indian .............

Look in my eyes, shining glimpse of victory is!
It further aims, this energy is the blaze!
We have shown everyone, we go over the coals,
Today our nation's soil, smelling like sandalwood is!
"Dev" If you by the guts, the silence broken watch!
We gold with the words, written history golden!

The words are not vindictive, and not redundant!
Discussion around now, win again Indian! “

"India's victory has shown everyone we are not weak! then come to the victory party! -Chetan ramkishan (Dev)