Wednesday 6 April 2011

♥ come on do something ♥,♥ हसरतें ( कुछ करने का जज्बा)♥


♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ हसरतें ( कुछ करने का जज्बा)♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"मैं अक्सर रेत के पन्नो पे कुछ अल्फाज लिखता हूँ!
नहीं हैं पंख पर मेरे, मगर परवाज लिखता हूँ!
 
   मुझे मालूम है ये ,के बहुत कम ही समझते हैं,
   मुझे सच्चाई से मतलब, वही आवाज लिखता हूँ!

हजारों लोग हैं ऐसे, जिन्हें शब्दों से है नफरत,
मुझे उल्फत की चाहत है, वही अंदाज लिखता हूँ!

नहीं जलता वहां चूल्हा, नहीं मिलती जिन्हें रोटी,
मुझे पैगाम देना है, वही ये राज लिखता हूँ!

गमो की धूप में तन्हा, भटकता हूँ, तरसता हूँ,
तेरे शब्दों को लेकिन, 'देव" मैं हमसाज लिखता हूँ!

" मेरे और मेरी प्रेरणा स्रोत की सोच के अनुसार तो शब्दों में बहुत शक्ति होती है! इसलिए शब्दों के गंगाजल का प्रवाह करता हूँ! आपसे अनुरोध है की अपने आशीर्वाद की उर्जा से से मेरा मार्गदर्शन करें!-चेतन रामकिशन( देव"
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ come on do something ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"I'll often sand-page write some Stjbd!
 
But I have no wings, but flies do write!
 
   
 I know of, much less understand
   
 I mean truthfully, I write the same voice!

Thousands of such people who hate the words,
I wanted to be loved, the same style I write!

No burning stove there, does not that bread
I give the message, that this rule will write!

Pain in the sun lonely, wandering am I alone,
But your words, "Dev" I am writing fellow traveler!


"According to my thinking and my inspiration in the words have power! so the words doflow of holy water! You are requested to guide me to the power of his blessings!-chetan ramkishan (Dev"