Saturday 31 December 2011


♥♥♥♥♥नया साल क्या देगा उनको....♥♥♥♥♥♥♥
भूख से पीड़ित तंगहाल है, नया साल क्या देगा उनको!
सर्दी जिनका बनी काल है, नया साल क्या देगा उनको!

जिनके तन पे हैं महंगे कपड़े, झूम रहे वो नए साल पे,
जिनके तन पे बस रुमाल है, नया साल क्या देगा उनको!

वो करते बारिश पैसों की, तरह तरह से जश्न मनायें,
भूख से जिनका बुरा हाल है, नया साल क्या देगा उनको!

शहर के धनवानों ने देखो, लाखों की मदिरा गटकी है,
जिनको पानी भी मुहाल है, नया साल क्या देगा उनको!

नए साल के नाम पे देखो, नशे में नंगे पांव थिरकते,
जिनके पैर की फटी खाल है, नया साल क्या देगा उनको!"


"
एक सवाल है अपने आप से,
नए साल से उनको क्या मिलेगा जिनका जीवन भूख, प्यास, बेरोजगारी, गरीबी,
जातिवाद, अस्पर्शता आदि के दंश को झेल रहा है?"
................
चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक--३१.१२.२०११



Tuesday 27 December 2011

♥♥"ग़ालिब" को नमन♥♥


♥♥♥♥♥♥♥♥"ग़ालिब" को नमन♥♥♥♥♥♥♥♥
शब्दों के जादूगर "ग़ालिब" आपको मेरा सलाम!
युगों-युगों तक याद रहेगा, आपका ये शुभ नाम!

आपके शब्दों की ज्योति से मिटता है अँधियारा!
आपका लेखन मन मंदिर में करता है उजियारा!
यूँ तो और भी शायर-लेखक, पुस्तक में अंकित हैं,
मगर आपका काव्य कोष है, उन लोगों से न्यारा!

कोहिनूर हीरे सा चमके, आपका हर एक कलाम!
शब्दों के जादूगर "ग़ालिब" आपको मेरा सलाम.....

आपके शब्दों ने सिखलाया, सारे जग को प्यार!
आपके शब्दों ने सिखलाया, मिथ्या पर प्रहार!
शब्द हमारे बिल्कुल बौने, आपके कद के आगे,
आपके जैसा नहीं है कोई , जग में रचनाधार!

"देव" आपको करता "ग़ालिब",फिर सादर प्रणाम!
शब्दों के जादूगर "ग़ालिब" आपको मेरा सलाम!"

"शब्दों के जादूगर, महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब को आज उनके जन्मदिवस पर नमन!
अपने इन टूटे-फूटे शब्दों से उनकी शान में लिखा है हमने! हम उनके कद के सम्मुख कुछ भी लिखने की योग्यता नहीं रखते, बस उन्हें सम्मान देने के लिए हमने प्रयास भर किया है!"

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक----२७.१२.२०११

Monday 26 December 2011

♥प्रेम-समर्पण♥♥

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥प्रेम-समर्पण♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
छवि तुम्हारे हमारे मन में, तुम्हारे मन में हमारी मूरत!
सदा ही जीवन के रास्ते पे, है हमको एक दूजे की जरुरत!

तुम्हारे बिन मैं सदा अधूरा, हमारे बिन तुम भी हो अधूरी!
सदा रखेंगे दिलों में चाहत, कभी ना आए जरा सी दूरी!
तुम्हारी खुश्बू से घर महकता, हमारी सांसें भी खिल रहीं हैं,
ना बन सके घर बड़ा तो क्या गम, दिलों में चाहत बड़ी जरुरी!

हमारा मन भी है साफ-सुथरा, तुम्हारा मन भी है खुबसूरत!
छवि तुम्हारे हमारे मन में, तुम्हारे मन में हमारी मूरत......

कभी मिले जो तुझे उदासी, तो हम तुम्हारी ख़ुशी बनेंगे!
तुम्हारी आंसू हमारी आँखों से धार बनकर सदा बहेंगे!
कभी जो हमको मिले निराशा, हमें तू अपना दुलार देना,
तुम्हारे मन का यकीन पाकर, दुखी पलों की चुभन सहेंगे!

तुम्हारा चेहरा हमे हंसी दे, तुम्हे हंसा दे हमारी सूरत!
छवि तुम्हारे हमारे मन में, तुम्हारे मन में हमारी मूरत......

जहाँ हो दोनों दिलों में चाहत, वहां मौहब्बत भी खिलखिलाए!
तभी तो रस्ते का एक पत्थर भी "देव" बनकर के जगमगाए!
न खुद को ऊँचा, न उनको नीचा, रखो न मन में विभेद कोई,
न ऐसे घर में पनपती नफरत, दीवारें तक भी ख़ुशी मनाए!

तुम्हारी आशा जुड़ी है हमसे, हमारी तुमसे जुड़ी है हसरत!
छवि तुम्हारे हमारे मन में, तुम्हारे मन में हमारी मूरत!"

"प्रेम, समर्पण का नाम है! जहाँ समर्पण के साथ प्रेम होता है, वहां
नफरत के लिए, अहम् के लिए, उंच-नीच के लिए कोई रिक्त स्थान नहीं शेष रहता!
प्रेम का वातावरण सजीव को हो तो प्रफुल्लित करता ही है, मगर इस प्रेम के प्रभाव से
घर की निर्जीव वस्तुयें भी जीती जागती लगती हैं!"

.........................अपनी अनमोल प्रेरणा को समर्पित रचना.......................
चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक-२७.१२.२०११

♥प्रेम का रोशन दीया बुझाना....♥

♥♥♥♥♥♥♥प्रेम का रोशन दीया बुझाना....♥♥♥♥♥♥♥♥♥
प्रेम की चाहत बड़ी सरल है, बहुत कठिन है प्रेम निभाना!
आज तो लगने लगता देखो, कुछ दिन में ही प्रेम पुराना!

जन्म-जन्म मिलने के वादे, एक पल में खंडित करते हैं!
अपने मतलब की ख्वाहिश में, प्रेम को ये दंडित करते हैं!

इन लोगों को आसां लगता, प्रेम का रोशन दीया बुझाना!
प्रेम की चाहत बड़ी सरल है, बहुत कठिन है प्रेम निभाना!"
-------------------चेतन रामकिशन "देव"-------------------------





Saturday 24 December 2011

♥♥एक अलौकिक शक्ति♥♥


♥♥♥♥♥♥♥♥एक अलौकिक शक्ति♥♥♥♥♥♥♥♥
बड़ा दिवस प्रकट करता है, एक आलौकिक शक्ति!
आओ करें अब तन्मय होकर, हम प्रभु की भक्ति!

प्रभु का स्मरण करने से, मिट जाता अज्ञान!
प्रभु हमको सदा बताते, सत्य पथों का ज्ञान!
प्रभु प्रेषित करते हमको, प्रेम भाव की ज्योति,
प्रभु के चरणों में मिलता, मानव को उत्थान!

प्रभु के स्नेह से मिलती, तिमिर से हमको मुक्ति!
बड़ा दिवस प्रकट करता है, एक आलौकिक शक्ति.....

भिन्न-भिन्न हैं चित्र प्रभु के, एक मगर स्वरूप!
उनकी छाया से मिटती है, समस्याओं की धूप!
प्रभु की आँखों में हर जन, होता एक समान,
प्रभु को भाता केवल मन, न तन का रंग-रूप!

प्रभु हमको सिखलाते हैं, हर मुश्किल की युक्ति!
बड़ा दिवस प्रकट करता है, एक आलौकिक शक्ति.......

आओ करें अपने चिंतन में, हम प्रभु का वास!
आओ करें हम सत्य पथों पे, चलने का प्रयास!
प्रभु के पदचिन्हों पर जो हम ले जायें जीवन,
"देव" हमारे जीवन में भी, आ जाए उल्लास!

प्रभु का स्मरण करने से, मिले सरल सी मुक्ति!
बड़ा दिवस प्रकट करता है, एक आलौकिक शक्ति!"


"बड़ा दिन अर्थात प्रभु का दिवस! यूँ तो हर दिवस, हर रात, प्रभु की होती है, किन्तु जिस दिन
अलौकिक शक्तियाँ जन्मती हैं वह दिन निश्चित रूप से अनमोल होता है! आज अपने लघु शब्दों से प्रभु के लिए शब्द जोड़े! आप सभी को प्रभु सफलता, समरसता, सम्रद्धि दे, मेरी यही कामना है!

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक- २५.१२.२०११
रचना प्रेरणा-







                                                                                                                  
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥यादें♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
प्यार आपका याद रहेगा, साथ आपकी बातें होंगी!
सपनो में दीदार करूँ जो, ऐसी दिलकश रातें होंगी!

आज भीड़ में चले गए पर, कभी तो ऐसा पल आएगा!
मेरी याद का दिया तुम्हारे, मन मंदिर में जल जायेगा!

उस पल आपकी आँखों से भी, आंसू की बरसातें होंगी!
प्यार आपका याद रहेगा, साथ आपकी बातें होंगी!"
-----------------चेतन रामकिशन "देव".............................
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥किसान दिवस ♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
नमन करें आओ कृषक को, उनको दें आभार!
ह्रदय से उनकी करें वंदना, उनको देकर प्यार!

कृषक तो अपने जीवन भर, हमको दे हरियाली!
किन्तु कृषक के घर में तो, हर पल है बदहाली!
नेताओं ने नहीं दिया है, आज भी कृषक-तोहफा,
किन्तु खुद के जन्मदिवस पर, ये करते दिवाली!

यदि न अन्न उगाये कृषक, मिट जाए बाजार!
नमन करें आओ कृषक को, उनको दें आभार!"

"आज किसान दिवस पर किसानों को नमन करें!
किसान इस देश को सम्रद्धि देने में पहले पायदान पर है,
किन्तु सरकारों की खराब नीति और सरकार में बढ़ते जा रहे पूंजीवादियों
के अस्तित्व से किसान बदहाल है! देश के कृषि मंत्री की परिजनों के नाम से अनेको मिलें हैं!
क्या उम्मीद रखी जा सकती है कि, ऐसे लोग कृषक हित में सोचेंगे!

चेतन रामकिशन "देव"

दिनांक----२३.१२.२०११

Wednesday 21 December 2011


♪♫•*¨*•.¸¸❤¸¸❤¸¸.•*♪♫•*¨*•माँ.¸¸❤¸¸.*•♫♪❤¸*•♫¸¸❤¸¸.*•♫♪❤¸*•♫
सुमन की खुश्बू से घर महकता, मनों में आशाओं की किरण है!
कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरों में माँ के चरण हैं!

चलो के माँ के सुनहरे आंचल में रखके मस्तक दुलार पायें!
किसी खुदा की ना हो जरुरत, यदि जो माँ का दीदार पायें!

आशीष माँ का हमारे संग में, सदा कवच जैसा आवरण हैं!
कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरों में माँ के चरण हैं!"


•♫♪"*♪♫•*¨*•.¸"❤¸•♫♪"*♪♫•.¸"❤¸•♫♪"*♪♫¸¸❤¸¸.*•♫♪❤¸*•♫
----माँ, कोई पर्याय नहीं! कोई तुलना नहीं! अतुलनीय छवि! माँ को नमन!"
चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक---२२.१२.११

Monday 19 December 2011

♥ग्राम देवता की पीड़ा ♥♥


♥♥♥♥♥♥♥ग्राम देवता की पीड़ा ♥♥♥♥♥♥♥♥♥
ग्राम देवता की तंगी की, कोई ना सुने पुकार!
खाद,बीज का दाम बढ़ाए, देश की हर सरकार!
सबका पोषण करने वाला, खुद रहता है भूखा,
ग्राम देवता की आँखों से, बहे अश्क की धार!

शरद ऋतू की सर्दी हो या मई- जून की ज्वाला!
कभी ना थककर घर में बैठे, खेतों का रखवाला!

फसलों की कीमत भी देखो, तय करती सरकार!
ग्राम देवता की तंगी की, कोई ना सुने पुकार.....

ग्राम देवता पर होते हैं, देश में अत्याचार!
ग्राम देवता की भूमि को, लूट रही सरकार!
ग्राम देवता की पीड़ा का उड़ता है उपहास,
ग्राम देवता पर पड़ती हैं, लाठी की बौछार!

ग्राम देवता हमको देता पोषण का सामान!
सरकारें करती हैं उसका केवल ये अपमान!

ग्राम देवता पर होता है निस दिन ही प्रहार!
ग्राम देवता की तंगी की, कोई ना सुने पुकार......

सरकारों अब करना छोड़ो कृषक का अपमान!
एक दिन इनकी शक्ति तुमको कर देगी वीरान!
इनकी ही मेहनत भरती है देश के कोषागार,
बिन कृषक के बिक जाएगा पल में हिंदुस्तान! 

ग्राम देवता के बिन सूनी इस भारत की शान!
कृषक से ही होती जग में भारत की पहचान! 

मरते दम तक उतर सके न, कृषक का उपकार!
ग्राम देवता की तंगी की, कोई ना सुने पुकार!"

" जीवन के लिए मिलने वाली उर्जा हेतु, उपयोग में लाये जाने
खाद्यान का निर्माता कृषक( ग्राम-देवता) इस देश में बेहद अपेक्षित जीवन जीने को विवश है!  देश के राजकोष में सबसे ज्यादा धन कृषि से आता है किन्तु ये सरकारें उस धन का चोथाई हिस्सा तक कृषि और कृषक के हित में नहीं लगातीं! वास्तव में ग्राम देवता सिसक रहा है!

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक--१९.१२.२०११



Sunday 18 December 2011

♪♫•*¨*•.¸¸❤¸¸.*•शहीदों को नमन¸¸❤¸¸.•*♪♫•*¨*•.¸¸❤¸¸.
नमी हवा में है आंसुओं की, ये आसमां भी बरस रहा है!
तुम्हारे जाने के बाद वीरों, ये देश अब भी तरस रहा है!

सलाम अशफाक तुमको मेरा,छवि तुम्हारी वसी नयन में!
दोबारा आओ धरा पे अपनी,  बहुत जरुरत हुई वतन में!

सफेदपोशों के हाथ देखो, ये अपना भारत झुलस रहा है!
नमी हवा में है आंसुओं की, ये आसमां भी बरस रहा है!

"बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए, "शुभ-दिन"
•♫♪"*♪♫•*¨*•.¸¸चेतन रामकिशन "देव"❤¸•♫♪"*♪♫•*•♫♪❤¸

Friday 16 December 2011

❤¸¸.•*♪♫❤¸¸.•*♪♫❤¸¸.•*♪♫❤¸¸
प्रेम है कोमल रेशम जैसा, हिंसा तो है शूल!
प्रेम जहाँ पुष्पों की माला, हिंसा है त्रिशूल!

प्रेम नहीं तो मानव जीवन लगता है पाषाण,
प्रेम नहीं तो शब्द भी लगते हैं जहरीले वाण!

प्रेम नहीं तो माँ जननी की माटी लगती धूल!
प्रेम है कोमल रेशम जैसा, हिंसा तो है शूल!

---"शुभ-दिन"---चेतन रामकिशन "देव"---
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
आओ निकालें अपने मन से, मैले दुरित विचार!
जात धर्म से ऊपर उठकर करें मनुज से प्यार!

ईश्वर ने जब बिना भेद के दिया हमें ये जन्म!
हम आपस में क्यूँ फिर करते, भेदपूर्ण ये कर्म!

आओ गिरा दें जात-धर्म की स्वयंनिर्मित दीवार!
जात धर्म से ऊपर उठकर करें मनुज से प्यार!"
------"शुभ-दिन"--------चेतन रामकिशन "देव"--



  

Tuesday 13 December 2011

♥♥आज के नेता ♥♥♥

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥आज के नेता ♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
गंगा के तट पर जाकर के, जो पीते "किनले" का पानी,
ऐसे खद्दरधारी आखिर कैसे साफ करेंगे गंगा!

वो जिनको मतलब है खुद से, झोली जो भरते हैं अपनी,
उनके जाने देश बिके या बिक जाए ध्वज तिरंगा!

उनका मकसद सत्ता पाना, मौज उड़ाना, धूम मचाना,
इसकी खातिर फूट डालकर, जनता में करवाते दंगा!

उनके घर हैं महल सरीखे, उनका जीवन राजा जैसा,
वो क्या जाने निर्धनता को, वो क्या जाने भूखा-नंगा!"


" राजनीति, राज्य / देश के सञ्चालन की नीति अब व्यवसाय बनती जा रही है!
सफेदपोश लोग बस सत्ता के लालच में वो सब भी करने/ कराने से नहीं चूकते
जो देश, समाज और भाईचारे, अमन के हित में नहीं होता! तो आइये कुछ चिंतन करें!

चेतन रामकिशन "देव"
१३.१२.२०११



Monday 12 December 2011

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥ 
कभी ना खोना सहनशीलता, संयम से रहना सीखो तुम!
करो झूठ का अंत मनों से,सच को सच कहना सीखो तुम!
जीवन का दुःख से भी नाता, फूलों की बस सेज नहीं है,
जैसे सुख को अपनाते हो, दुःख को भी सहना सीखो तुम!"
------------"शुभ-दिन"------चेतन रामकिशन "देव"------

Sunday 11 December 2011

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
मन में न अभिमान के अंकुर उगाइए!
अपने से छोटों को भी गले से लगाइए!
जाने के बाद भी जो करे याद ये जहाँ,
तुम नम्रता के तेल से दीपक जलाइए!"
---"शुभ-दिन"----चेतन रामकिशन "देव"---

♥एक इन्सान तुम बनो ♥♥

♥♥♥♥♥♥♥एक इन्सान तुम बनो ♥♥♥♥♥♥♥
हिंदू न बनो तुम , न ही मुसलमान तुम बनो |
बनना ही है कुछ , तो नेक इंसान तुम बनो |
सिर्फ लड़ने - झगड़ने से जीवन नहीं साकार |
भरदो लबों में खुशी सबकी मुस्कान तुम बनो |

हिंसा में सिर्फ दर्द है , न देती ये दिल को सुकून |
रूह को करती छलनी , उतार देती आँखों में खून |

बस प्रेम और सदभावना की पहचान तुम बनो |
हिंदू न बनो तुम और न ही मुसलमान तुम बनो |

आपस में बैर करने से, हमें कहाँ कुछ है मिलेगा |
नफरत भरेगी दिलो में , प्यार तो बढ़ नहीं सकेगा |
आने वाली नस्लों को, हम ये तोहफा क्यूँ दे जाएँ |
आओ मिलकर आज ही सुन्दर एक जहां बनाये |

हिंसा आँखों में एक - दूजे के , भर देता बस लहू |
जब प्रेम ही है जहां में तो इसकी पहचान तुम बनो |

मानव की सभ्यता का सम्मान तुम बनो |
हिन्दू ना बनो तुम और ना मुसलमान तुम बनो!"

"तो आइये नेक इन्सान बने, इंसानियत का धर्म हर एक धर्म से ऊँचा है! एक दूजे को
स्नेह और सद्भाव के साथ सम्मान देंगे तो, मनुज और मनुज के बीच मजहब की दीवार कड़ी होगी!

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक- ११.१२.२०११                                 साभार- मीनाक्षी जी!

Saturday 10 December 2011

♥♥♥♥♥♥♥♥♥

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
कोहरा हो कितना भी गहरा, मंजिल से न नजर हटाना!
कभी ह्रदय ना छोटा करना, आँखों से ना नीर बहाना!
शस्त्रों के प्रहार से ज्यादा, है शब्दों की मारक छमता,
हो जाए जो ह्रदय छलनी , ऐसे ना मुख-तीर चलाना!"
----------"शुभ-दिन"------चेतन रामकिशन "देव"-----

Sunday 4 December 2011

""♥♥♥♥♥♥देव आनंद को नमन ♥♥♥♥♥♥♥♥
कभी बने वो "राजू गाइड", कभी बने "नादान"!
कभी बताया हमे उन्होंने , "जोनी मेरा नाम"!

उनके अभिनय में दिखती थी सच्चाई की छाया!
कभी रुलाया भावुकता से, हमको कभी हंसाया!
कभी प्रेम में सखी को ढूंढा, कभी विरह ही पीड़ा,
मन में दीप जले आशा का, ऐसा गीत सुनाया!

अभिनय के ऐसे प्रहरी का, आज हुआ अवसान!
युगों युगों तक याद रहेगा, महानायक का नाम!"


"महानायक देव आनंद जी आज हम सबके के बीच नहीं रहे!
आज वो देह रूप से हमारे साथ नहीं है पर
उनकी स्मृति सदा साथ रहेगी! नमन उन्हें!"

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक--०४.१२.२०११

Saturday 3 December 2011

♥विकलांगो को नमन ♥♥


"♥♥♥♥♥♥विकलांगो को नमन ♥♥♥♥♥♥♥♥
हैं बेशक अंग उनके भंग, पर इन्सान हैं वो भी!
लहू भी लाल है उनका, मनुज पहचान हैं वो भी!
करो उपहास न इनका, बनो सहयोगी तुम इनके,
नहीं हैं जानवर कोई, मनुज संतान हैं वो भी!"

....राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर

ये पंक्तियाँ सभी विकलांग बंधुओं को समर्पित करता हूँ! विकलांग नहीं चाहता की उसकी वंदना हो,
पर वो नहीं चाहता की उसका उपहास हो! तो आइये विकलांग जनों का भी सम्मान करें!

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक---०३.१२.२०१२


Friday 2 December 2011

♥दिल की कोई बात लिखें ♥♥

"♥♥♥♥♥♥♥♥♥दिल की कोई बात लिखें ♥♥♥♥♥♥♥♥
कलम उठाकर अपने मन की, दिल की कोई बात लिखें!
कभी अमावस का गहरापन , कभी चांदनी रात लिखें!

कभी नदी की कल-कल वाणी, कभी हवा में बहती खुश्बू,
कभी गगन में उड़ते पंछी, सुन्दर ये सौगात लिखें!

कभी सुखों की परिभाषा हो, पीड़ा से संघर्ष कभी,
कभी किसी के विरह की पीड़ा, कभी किसी का साथ लिखें!

एक हैं मानव, एक लहू है, और सभी को मौत बनी,
हिन्दू- मुस्लिम कोई नहीं है, बस ये मानव-जात लिखें!

कलम डिगे न, कलम रुके न, अवसर चाहें जैसे भी हों,
सच का लेखन सदा करें हम, सच्चाई की बात लिखें!"

..चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक----०२.१२.२०११




Thursday 1 December 2011

♥♥तुम्हारी छवि ♥♥♥

"♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥तुम्हारी छवि ♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
छवि तुम्हारी है इतनी सुन्दर, के जैसे खिलता सुमन हो कोई!
तुम्हारा मन है विशाल इतना, के जैसे अम्बर-गगन हो कोई!
नयन तुम्हारे हैं इतने प्यारे, के उनकी उपमा क्या कर सकूँ मैं,
तुम्हारी बोली है इतनी प्यारी, के कोकिला को जलन हो कोई!"

..................चेतन रामकिशन "देव"..............................