Monday 2 May 2011

♥♥ मेरी यादें(मेरा अतीत) ♥♥, ♥ my memories (my past) ♥


♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥ मेरी यादें(मेरा अतीत) ♥♥♥♥♥♥♥♥♥
"भुला नहीं सकते तुम, मुझे भुलाकर के,
 ये दिल की आग उम्र भर, बुझा नहीं करती!


    तुमको भी एक दिन, एहसास ये हो जायेगा,
    के मेरे बिन तुझे, मंजिल मिला नहीं करती!



बस तुम्हें देखने की हसरतें हैं, आदत है,
हर किसी से मेरी नजर, मिला नहीं करती!


   हर तरफ गम हैं जिंदगी में, मगर हमदम,
   ये जिंदगी कहीं पर, रुका नहीं करती!


मुझको मालूम है अब "देव", ये कहोगे तुम,
दूरियों से ये मोहब्बत, मिटा नहीं करती!


" प्यार, अगर बेवफाई की आग में झुलस गया होता तो , शायद आज प्रेम का अस्तित्व नहीं होता! -चेतन रामकिशन (देव)"



my memories (my past) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"You can not forget me, even after trying,
 The heart of the fire throughout the ages, does not extinguish!

   You a day that will be realized,
   You without me, do not get the goal!



You are just wanting to see, tends to
Everyone from my eye, do not get!

   Sorrow everywhere in life, but partner
   The life somewhere, do not stop!

Now I know the "Dev", it will tell you
The love of distance, do not erase!


"Love, you would have been scorched in the fire of hatred, maybe love does not exist today! - Chetan ramkishan (Dev)"