Monday, 18 February 2013

♥♥♥वचन..♥♥


♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥वचन..♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
दुख में विचलित न होने का, खुद से एक वचन करना है!
जीवन में आगे बढ़ने का, हर क्षण हमें जतन करना है!
रणभूमि में बिन साहस के, नहीं विजय के अवसर आते,
यदि विजेता बनना है तो, भय का हमें दमन करना है!

ये सच है कोई अजेय नहीं, किन्तु जीवन से क्यूँ डरना!
नित जीवन में नए द्रश्य हैं, कभी है सागर, कभी है झरना!

अपने मन की शीतलता से, दुख का ताप शमन करना है!
दुख में विचलित न होने का, खुद से एक वचन करना है...

सदाचार पर बल देना है, अनुशासन को अपनाना है!
प्रेम के सुन्दर फूल खिलाकर, सारे जग को महकाना है! 
इस जीवन को "देव" न किन्तु, निहित नहीं बस खुद में करना,
इस दुनिया को सही गलत का, अंतर हमको समझाना है!

विकसित होने की इच्छा में, नैतिकता पे मार न करना!
हिंसा में अंधे होकर के, मानवता पे वार न करना!

जात-धर्म से ऊपर उठकर, मन से यहाँ मिलन करना है!
दुख में विचलित न होने का, खुद से एक वचन करना है!"

......................चेतन रामकिशन "देव"...................
दिनांक-१९.०२.२०१३

♥जीवन के मायने..♥


♥♥♥♥♥♥♥♥जीवन के मायने..♥♥♥♥♥♥♥♥
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं!
कभी हँसते हैं फूलों से, कभी विरह में रोते हैं!
मगर तुम हार न जाना, कभी पीड़ा से डरकर के,
वो ठंडी छाँव पाते हैं, जो एक दिन बीज बोते हैं!

जो अपने स्वार्थ में, औरों का सुख नीलाम करते हैं!
कहाँ वो याद आते हैं, जो ऐसा काम करते हैं!

ये ऐसे लोग तो धरती पे, केवल बोझ होते हैं!
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं...

कभी जीवन में खुशियों की, हसीं सौगात मिलती है!
कभी जीवन में इन्सां को, ग़मों की रात मिलती है!
हमेशा "देव" ये जीवन, किसी को सुख नहीं देता,
कभी हम जीत जाते हैं, कभी पर मात मिलती है!

पराजित हो के भी मन में, जो अपने जोश भरते हैं!
वही कुछ कर दिखाते हैं, जो कुछ संकल्प करते हैं!

वहीँ इन्सां हैं जो औरों के, दुख में साथ रोते हैं!
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं!"

.............चेतन रामकिशन "देव".................
दिनांक-१८.०२.२०१३