♥♥♥♥♥♥♥♥जीवन के मायने..♥♥♥♥♥♥♥♥
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं!
कभी हँसते हैं फूलों से, कभी विरह में रोते हैं!
मगर तुम हार न जाना, कभी पीड़ा से डरकर के,
वो ठंडी छाँव पाते हैं, जो एक दिन बीज बोते हैं!
जो अपने स्वार्थ में, औरों का सुख नीलाम करते हैं!
कहाँ वो याद आते हैं, जो ऐसा काम करते हैं!
ये ऐसे लोग तो धरती पे, केवल बोझ होते हैं!
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं...
कभी जीवन में खुशियों की, हसीं सौगात मिलती है!
कभी जीवन में इन्सां को, ग़मों की रात मिलती है!
हमेशा "देव" ये जीवन, किसी को सुख नहीं देता,
कभी हम जीत जाते हैं, कभी पर मात मिलती है!
पराजित हो के भी मन में, जो अपने जोश भरते हैं!
वही कुछ कर दिखाते हैं, जो कुछ संकल्प करते हैं!
वहीँ इन्सां हैं जो औरों के, दुख में साथ रोते हैं!
नहीं फूलों सा है जीवन, यहाँ कांटे भी होते हैं!"
.............चेतन रामकिशन "देव".................
दिनांक-१८.०२.२०१३
No comments:
Post a Comment