Monday, 16 December 2024

♥♥तुम भूले, कुछ हम भूले...♥♥

 ♥♥तुम भूले, कुछ हम भूले...♥♥

तुम भूले, कुछ हम भूले, कुछ उम्र बढ़ी,

हम दोनों के बीच फासला बड़ा हुआ। 

याद का क्या है, याद तो आती है लेकिन,

फ़र्ज़, मुहब्बत के आगे अब खड़ा हुआ।  


कभी कभी ऐसे ही इम्तहां होते हैं,

न चाहकर भी दरकिनार हो जाते हैं। 

मिल जाती हैं, ख्वाहिश सारी मिटटी में,

ख्वाब भी सारे चूर चूर हो जाते हैं। 

रिश्तों की बस नींव खड़ी रह जाती है,

कसमें वादों की कड़ियाँ खुल जाती हैं। 

घर की इज़्ज़त, कंधे पे जिम्मेदारी,

प्यार वफ़ा की फुलवारी मुरझाती हैं। 


अक्सर वो महसूस यूँ ही हो जाता है,

जिसका चेहरा दिल दर्पण में जड़ा हुआ। 

याद का क्या है, याद तो आती है लेकिन,

फ़र्ज़, मुहब्बत के आगे अब खड़ा हुआ....


आज शाम से फिर उसका आभास हुआ ,

वो जिससे जीवन भर का वनवास हुआ। 

हम भी पंछी की भांति ही बन बैठे,

अलग अलग डालों पर जो प्रवास हुआ। 

"देव" वो सुरमय बोली, कहाँ सुनाई दे,

जीवन के मसलों में, सब कुछ गुमसुम है। 

एक कोना मन का खाली ही रहता है,

उसके बिन जीवन में हाँ कुछ तो कम है। 


जीवन के अनसुलझे किस्से बाकी हैं,

जीवन का संघर्ष भी, अब तो कड़ा हुआ। 

याद का क्या है, याद तो आती है लेकिन,

फ़र्ज़, मुहब्बत के आगे अब खड़ा हुआ। "


चेतन रामकिशन " देव" 

दिनांक - १६.१२.२०२४

( सर्वाधिकार सुरक्षित, मेरी ये रचना मेरे chetankavi.blogspot.in ब्लॉग पर पूर्व प्रकाशित )

Wednesday, 26 June 2024

♥♥कुछ पहर...♥♥


 ♥♥कुछ पहर...♥♥

अब चलो कुछ पहर साथ मेरे सुनो,

तुमसे कहना है कुछ, जो नहीं कह सका। 


बिन तुम्हें देखे मेरी सुबह न खिली,

न दुपहरी हंसी, रात भी गुम रही। 

काम में न, पढ़ाई में दिल ये लगा ,

हर तरफ मेरी आँखों में बस तुम रही। 

प्यार की बेकरारी का ऐसा सितम,

बिन तुम्हारे है लफ़्ज़ों में खामोशपन ,

दूरियां कब मिटेंगी नहीं जानता,

कब जुड़ेंगी कड़ी, कब के होगा मिलन। 


कब नदी दूर अपने किनारों से है,

पेड़ छाया के बिन अपनी कब रह सका। 

अब चलो कुछ पहर साथ मेरे सुनो,

तुमसे कहना है कुछ, जो नहीं कह सका...... 


रंग फूलों में, तितली में तुमसे ही हैं,

रंग मेरी ख़ुशी के भी तुमसे खिलें। 

खिल उठेंगे के आकाश  में सात रंग,

जिस लम्हें, जिस घडी में, के हम तुम मिलें। 

'देव' तुमसे ही गीतों के स्वर जुड़ गए,

तुमसे ही मेरी कविता का, उन्वान है। 

रूपये पैसे तो बस बढ़े हैसियत ,

प्यार के धन से इंसान धनवान है। 


रास्ता तेरे बिन सूना सा सूना है ,

इतना सन्नाटा है के, नहीं सह सका।  

अब चलो कुछ पहर साथ मेरे सुनो,

तुमसे कहना है कुछ, जो नहीं कह सका। "


चेतन रामकिशन " देव" 

दिनांक - २६.०६.२०२४

( सर्वाधिकार सुरक्षित, मेरी ये रचना मेरे chetankavi.blogspot.in ब्लॉग पर पूर्व प्रकाशित )


 






Tuesday, 25 June 2024

♥सीलन♥

सीलन...
आवश्यक है, स्वयं ही अपने घावों की परतों को सिलना।
बहुत कठिन है इस दुनिया में, अपने जैसा कोई मिलना।
नयनों की सीलन और लाली, आह को कोई कब सुनता है।
किसी और के पथ के कंटक, कोई व्यक्ति कब चुनता है।
बस स्वयं की ही अभिलाषा को, पूरा करने की मंशाएं,
किसी और के खंडित सपने, कोई अंतत: कब बुनता है।
करता है भयभीत बहुत ही, अपने सपनों की जड़ हिलना।
आवश्यक है, स्वयं ही अपने घावों की परतों को सिलना...
छिटक रहीं हों जब आशाएं, और ऊपर से विमुख स्वजन का।
जलधारा सा बदल लिया है, उसने रुख अपने जीवन का।
"देव " वो जिनकी प्रतीक्षा में, दिवस, माह और वर्ष गुजारे,
वो क्या समझें मेरी पीड़ा, उनको सुख अपने तन मन का।

पीड़ाओं की चट्टानों पर, मुश्किल है फूलों का खिलना।
बहुत कठिन है इस दुनिया में, अपने जैसा कोई मिलना
चेतन रामकिशन 'देव'
(सर्वाधिकार सुरक्षित, मेरी यह रचना मेरे ब्लॉग http://chetankavi.blogspot.com पर पूर्व प्रकाशित। )