Sunday 20 March 2011

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥होली(..और साथ प्रेमिका )♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥


♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥होली(..और साथ प्रेमिका )♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
"कहाँ खड़ी हो दूर दूर तुम, इतना क्यूँ तडपाती हो तुम!
मेरे हाथ में रंग देखकर, इतना क्यूँ घबराती हो तुम!
कितना तेरा नाम पुकारा, कितनी दीं तुमको आवाजें,
चंद पगों की दूरी में भी, इतनी देर लगाती हो तुम!
 
ये सच है के तडपाने से, तेरी साँस भी धीरे चलती!
मिलता है आनंद मुझे पर, सुन सजना मैं क्या फिर करती!

अब मेरा हाथ पकड़ ले, रंगों की बौछार करा दे!
सबसे पहले हक है तेरा, अब मुझको तू रंग लगा दे!
तेरे बिन ये रंग अधूरे, तेरे बिन सूनी रंगोली!
सजना अब प्यार मिलाकर, आपस में हम खेलें होली............

रंग बनाकर सिंदूरी मैं, पहले तेरी मांग सजाऊ!
तेरे गाल की सुर्खी को मैं, लाल रंग से और बढ़ाऊ!
पीले रंग की खुश्बू को मैं, सजनी तेरे केश लगाकर,
चमकीले रंगों से सजनी, नैनों के ये पलक सजाऊ!

तेरी हूँ मैं जैसे चाहे, रंगों से ये बदन भिगो दे!
सबसे पहले हक है तेरा, अब मुझको तू रंग लगा दे!

मुझको बाँहों में भर ले , गले मिले बिन कैसी होली!
सजना अब प्यार मिलाकर, आपस में हम खेलें होली............

तेरे बिन ये रंग अधूरे, तेरे बिन सूनी रंगोली!
सजना अब प्यार मिलाकर, आपस में हम खेलें होली!”


"मित्रों, आज की इस होली का वर्णन मैंने सिर्फ परोक्ष रूप से महसूस करते हुए किया है, क्यूंकि मेरी प्रेरणा शक्ति मुझसे बहुत दूर रहती है! लेकिन प्रेम के इस शुद्ध एहसास को महसूस करते हुए, आइये अपनी प्रेयसी संग होली खेलें- चेतन रामकिशन(देव)"

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ Holly (.. and with a girlfriend) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"Where you stand far away, so why you are persecuted!
Seeing color in my hands, so why are you scared!
What your name called, so you sounds proceeded,
In a few step away, so while you dial!



This is true of trouble, your breath moving too slowly! 
I get the pleasure to hear, then I would show off! 

Now come hold my hand, take a shower of color get on! 
The first is rightfully yours, now give me find you paint! 
These colors incomplete without you, without you colouring barren! 
Love beloved come together now, together we play holi ............


By color vermilion I shall first filled your request!
I tulip your cheek, and increases in red!
Smells yellow to me, dear your hair planting,
Dear bright colors, eye blinking penalized it should!

Whether I like your, colors give these bodies soaked!
The first is rightfully yours, now give me find you paint! 

Take me to come over in the arms, hugged bin How Holy!
Love beloved come together now, together we play holi ............


These colors incomplete without you, without you colouring barren! 
Love beloved come together now, together we play holi! “


"Friends, today the Holy describe the feeling I have only indirectly, because my inspiration lives far away from me! but love the feel of this pure feeling, come to play Holi with our beloved - chetan ramkishan (Dev) "






No comments: