♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ औरत(सहनशीलता का ज्वालामुखी )♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"शीशा कभी मुझे कहते हो, पत्थर मुझे बताते हो तुम!
खुद काजल से पुते पड़े हो, दागिल मुझे बताते हो तुम!
मैं बेजान सी गुड़िया ना हूँ, मैं तो हमराह तुम्हारी,
लहू मेरा भी बहता है, नश्तर मुझे चुभाते हो तुम!
ऐसा ही गर करना था तो, क्यूँ लाये थे हमे ब्याह के,
हँसना गाना भूल गयी हूँ, इतना मुझे रुलाते हो तुम!
आँखों के नीचे कालापन, और सूरत में उठती लपटें,
रोज गमों की आग में मुझको, जिन्दा मुझे जलाते हो तुम!
"देव" तुम्ही नारी मुक्ति को, मंचो से देते तकरीरें,
घर में लेकिन झांक के देखो, कितना मुझे सताते हो तुम!"
" नारी, पत्थर तो नहीं है ना, तो फिर क्यूँ उसके सकारात्मक उत्थान से हमें अपना अस्तित्व कमजोर लगता है! यदि नारी, का सम्मान करोगे तो निश्चित रूप से दुनिया में सफल बन सकते हो!-चेतन रामकिशन(देव)"
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ lady (tolerance volcano) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"mirror Sometimes say me, tell me you I am rock!
Themselves as black soot, the tainted me tell you!
I'm not lifeless doll, I was your fellow traveler,
I also have blood flowing, do you hurt me with spears!
So why was it brought us to the marriage,
Laugh have forgotten song, so I did cry!
Under the eyes black, and flames rising in the face,
Daily hurt me in the fire, burn you alive me!
"Dev" women's liberation you, give speeches from the stage,
But look at the house eaves, how do you trouble me! "
"Woman is not stone, then why his positive uplifting us why its existence seems weak! iffemale, will respect can certainly be successful in the world!-chetan ramkishan (Dev)"
"शीशा कभी मुझे कहते हो, पत्थर मुझे बताते हो तुम!
खुद काजल से पुते पड़े हो, दागिल मुझे बताते हो तुम!
मैं बेजान सी गुड़िया ना हूँ, मैं तो हमराह तुम्हारी,
लहू मेरा भी बहता है, नश्तर मुझे चुभाते हो तुम!
ऐसा ही गर करना था तो, क्यूँ लाये थे हमे ब्याह के,
हँसना गाना भूल गयी हूँ, इतना मुझे रुलाते हो तुम!
आँखों के नीचे कालापन, और सूरत में उठती लपटें,
रोज गमों की आग में मुझको, जिन्दा मुझे जलाते हो तुम!
"देव" तुम्ही नारी मुक्ति को, मंचो से देते तकरीरें,
घर में लेकिन झांक के देखो, कितना मुझे सताते हो तुम!"
" नारी, पत्थर तो नहीं है ना, तो फिर क्यूँ उसके सकारात्मक उत्थान से हमें अपना अस्तित्व कमजोर लगता है! यदि नारी, का सम्मान करोगे तो निश्चित रूप से दुनिया में सफल बन सकते हो!-चेतन रामकिशन(देव)"
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ lady (tolerance volcano) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"mirror Sometimes say me, tell me you I am rock!
Themselves as black soot, the tainted me tell you!
I'm not lifeless doll, I was your fellow traveler,
I also have blood flowing, do you hurt me with spears!
So why was it brought us to the marriage,
Laugh have forgotten song, so I did cry!
Under the eyes black, and flames rising in the face,
Daily hurt me in the fire, burn you alive me!
"Dev" women's liberation you, give speeches from the stage,
But look at the house eaves, how do you trouble me! "
"Woman is not stone, then why his positive uplifting us why its existence seems weak! iffemale, will respect can certainly be successful in the world!-chetan ramkishan (Dev)"
No comments:
Post a Comment