♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ प्यार ( सच का दर्पण) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
" कुछ लम्हों से दिल में मेरे, मीठी सी आवाज हुई है!
भीगे हुए हैं पंख मेरे पर, एक उम्दा परवाज हुई है!
पलकों की इस बगिया में अब, एक चेहरे का फूल खिला है,
जब से तुमसे प्यार हुआ है, हंसी- ख़ुशी हमसाज़ हुई है!
जब से तुमने प्यार दिया है, रातों का हर पल है रोशन!
मन में मिलन भाव जागे हैं, और भागी है सोच वियोजन!
मैंने सीखा प्यार में तेरे, प्यार भाव का दर्पण होता!
जो रखते हैं नयन जिस्म पे, प्यार नहीं वो शोषण होता............
तेरे प्यार ने मुझको हमदम, सच का सूत्र वाक्य सिखलाया!
मेहनत की है राह दिखाई, ऐतबार का भाव जगाया!
ये सच है मिला नहीं हूँ, तुझसे एक पल को भी सच में,
लेकिन जब भी झाँका दिल में, साथ में, मैंने तुझको पाया!
जब से तुमने प्यार दिया है, करता हूँ सच का अभिवादन!
"देव" तेरे बिन किसे मैं देखूं, एक तू ही मेरा मनभावन!
मैंने सीखा प्यार में तेरे, प्यार, वफ़ा का दर्शन होता!
जो रखते हैं नयन जिस्म पे, प्यार नहीं वो शोषण होता!”
"प्यार सच का दर्शन है! अगर प्यार में सत्यता का अभाव है तो वहां प्यार भी रोगग्रस्त है! तो आइये सच के साथ प्रेम करें-चेतन रामकिशन (देव)"
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ Love (true mirror) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"Some moments in my heart, sweet little voice is!
Wet the feathers on me, is an excellent flying!
Now in the nursery of the eyelids, a face flower has blossomed,
When you have love, laughter has started!
When you have love, nights brighten every moment!
Sense of union in mind awake and ran dissociation wondering!
I learned to love you, love is a mirror of humor!
Keep your eyes on the body, love it exploited……………….
You love me mate, really taught the formula sentence!
Is hard to see path, aroused a sense of confidence!
Have not seen it's true, you really a moment,
But even peeped into the heart, as in, I found you!
When you have love, I really do greet!
"Dev" whom I view without you, you just my favorite one!
I learned to love you, love is a philosophy of dedication!
Keep your eyes on the body, love it exploited!”
"Love, true philosophy! the truth in love, so there is a lack of love is sick! so come tolove with true-chetan ramkishan (Dev)"
" कुछ लम्हों से दिल में मेरे, मीठी सी आवाज हुई है!
भीगे हुए हैं पंख मेरे पर, एक उम्दा परवाज हुई है!
पलकों की इस बगिया में अब, एक चेहरे का फूल खिला है,
जब से तुमसे प्यार हुआ है, हंसी- ख़ुशी हमसाज़ हुई है!
जब से तुमने प्यार दिया है, रातों का हर पल है रोशन!
मन में मिलन भाव जागे हैं, और भागी है सोच वियोजन!
मैंने सीखा प्यार में तेरे, प्यार भाव का दर्पण होता!
जो रखते हैं नयन जिस्म पे, प्यार नहीं वो शोषण होता............
तेरे प्यार ने मुझको हमदम, सच का सूत्र वाक्य सिखलाया!
मेहनत की है राह दिखाई, ऐतबार का भाव जगाया!
ये सच है मिला नहीं हूँ, तुझसे एक पल को भी सच में,
लेकिन जब भी झाँका दिल में, साथ में, मैंने तुझको पाया!
जब से तुमने प्यार दिया है, करता हूँ सच का अभिवादन!
"देव" तेरे बिन किसे मैं देखूं, एक तू ही मेरा मनभावन!
मैंने सीखा प्यार में तेरे, प्यार, वफ़ा का दर्शन होता!
जो रखते हैं नयन जिस्म पे, प्यार नहीं वो शोषण होता!”
"प्यार सच का दर्शन है! अगर प्यार में सत्यता का अभाव है तो वहां प्यार भी रोगग्रस्त है! तो आइये सच के साथ प्रेम करें-चेतन रामकिशन (देव)"
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ Love (true mirror) ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
"Some moments in my heart, sweet little voice is!
Wet the feathers on me, is an excellent flying!
Now in the nursery of the eyelids, a face flower has blossomed,
When you have love, laughter has started!
When you have love, nights brighten every moment!
Sense of union in mind awake and ran dissociation wondering!
I learned to love you, love is a mirror of humor!
Keep your eyes on the body, love it exploited……………….
You love me mate, really taught the formula sentence!
Is hard to see path, aroused a sense of confidence!
Have not seen it's true, you really a moment,
But even peeped into the heart, as in, I found you!
When you have love, I really do greet!
"Dev" whom I view without you, you just my favorite one!
I learned to love you, love is a philosophy of dedication!
Keep your eyes on the body, love it exploited!”
"Love, true philosophy! the truth in love, so there is a lack of love is sick! so come tolove with true-chetan ramkishan (Dev)"
No comments:
Post a Comment