♥♥♥दर्द की कहानी..♥♥♥♥
दर्द की एक नयी कहानी है!
मेरी आँखों का जो ये पानी है!
अब मुझे चाँद की तरह न कहो,
मेरी तस्वीर ये पुरानी है!
रात की नींद, दिन का चैन गया,
प्यार की देखो ये निशानी है!
बोझ समझो न कभी बेटी को,
बेटी तो नूर की रवानी है!
माँ का चेहरा जमीं पे रब जैसा,
माँ का आंचल भी आसमानी है!
मुल्क के काम न जो आ पाए,
नाम की फिर तो वो जवानी है!
"देव" तुम हाथ न छुड़ाओ अभी,
दोस्ती उम्र भर निभानी है!"
चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक-११.१०.२०१३
दर्द की एक नयी कहानी है!
मेरी आँखों का जो ये पानी है!
अब मुझे चाँद की तरह न कहो,
मेरी तस्वीर ये पुरानी है!
रात की नींद, दिन का चैन गया,
प्यार की देखो ये निशानी है!
बोझ समझो न कभी बेटी को,
बेटी तो नूर की रवानी है!
माँ का चेहरा जमीं पे रब जैसा,
माँ का आंचल भी आसमानी है!
मुल्क के काम न जो आ पाए,
नाम की फिर तो वो जवानी है!
"देव" तुम हाथ न छुड़ाओ अभी,
दोस्ती उम्र भर निभानी है!"
चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक-११.१०.२०१३
No comments:
Post a Comment