♥तुम बिन ♥
तुम बिन
मेरी साँस अधूरी
तुम बिन है
हर बात अधूरी!
बिना तुम्हारे 
आंख में आंसू,
तुम बिन है,
दिन रात अधूरी!
तुमसे दूर नहीं भाते हैं,
मुझको चंदा और सितारे!
इन शब्दों से कह नहीं सकती,
हमदम तुम हो कितने प्यारे!"
चेतन  रामकिशन "देव

 
No comments:
Post a Comment